स्वतंत्रता दिवस पर सहायता योजना
*************************************
'अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महा संघ' द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर कवियों , लेखकों , पत्रकारों , रचनाकारों , कलाकारों , खिलाड़ियों की सहायतार्थ एक नवीन योजना आरम्भ की जा रही है | प्रत्येक रचनाकार , जिसकी पुस्तक प्रकाशन के लिए स्वीकार की जाएगी पुस्तक की लागत का २०% से ५०% तक प्राप्त कर सकेगा | उसे अपनी पुस्तक का मानुस्क्रिप्त [फोटो कापी ] मुख्यालय भेजना होगा जिस पर संघ द्वारा निर्णय लिया जायेगा |
कलाकारों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन तथा आर्थिक सहायतार्थ प्रथक से योजना है , इन्हें अपना बायोडाटा संघ की ईमेल पर भेजना होगा |
स्वतंत्रता दिवस पर समस्त को बधाई |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें