२१ अगस्त को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर जनहित की ज्वलंत मांगों को लेकर अखिल भारतीय कुर्मी महासंघ द्वारा एक दिवसीय धरना और महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए ।
महासंघ ने प्रेषित ६ सूत्री ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि देश की आम जनता दिनों दिन सुरसा के मुंह की भांति बढती महगाई से त्रस्त हो चुकी है, इसकी रोकथाम के क्रन्तिकारी कदम उठाये जाँय ।
तथा किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है , लागत अधिक होने के कारन फसलों का उचित मूल्य न मिलपाने से वह और गरीब होता जा रहा है, उनके फसलों की लागत के आधार पर मूल्य निर्धारित किये जाँय ।
और मिलावटखोरी खोरी के कारन जन स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है , राष्ट्र कमजोर हो रहा है, इसको रोकने के कड़े से कड़े कदम केंद्र और राज्य सरकारों }ारा उठाये जाँय
अखिल भारतीय कुर्मीमहासंघ जिला इकाई लखनऊ ने भी निम्न समस्याओं के समाधानार्थ लखनऊ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
जिलाध्यक्ष कुलदीप सचान व सचिव राजेश सचान के नेत्रत्वा में बिनोद वर्मा हरिवंश वर्मा अशोक पटेल नीरज सचानप्रदीप सचान मुकेश पटेल अखिलेश वर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरने को संबोधित कर समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई
महासंघ ने प्रेषित ६ सूत्री ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि देश की आम जनता दिनों दिन सुरसा के मुंह की भांति बढती महगाई से त्रस्त हो चुकी है, इसकी रोकथाम के क्रन्तिकारी कदम उठाये जाँय ।
तथा किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है , लागत अधिक होने के कारन फसलों का उचित मूल्य न मिलपाने से वह और गरीब होता जा रहा है, उनके फसलों की लागत के आधार पर मूल्य निर्धारित किये जाँय ।
और मिलावटखोरी खोरी के कारन जन स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है , राष्ट्र कमजोर हो रहा है, इसको रोकने के कड़े से कड़े कदम केंद्र और राज्य सरकारों }ारा उठाये जाँय
अखिल भारतीय कुर्मीमहासंघ जिला इकाई लखनऊ ने भी निम्न समस्याओं के समाधानार्थ लखनऊ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
जिलाध्यक्ष कुलदीप सचान व सचिव राजेश सचान के नेत्रत्वा में बिनोद वर्मा हरिवंश वर्मा अशोक पटेल नीरज सचानप्रदीप सचान मुकेश पटेल अखिलेश वर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरने को संबोधित कर समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें