एक ग़ज़ल अपनों के लिए ....
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
[1] औरों की ओर ताकते कब तक युं रहोगे ,
'होरी' स्वयं के मध्य से नेता उभारिये |
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
[२] गैरों की आरती तो उतारी है अब तलक ,
'होरी' सहोदरों की आरती उतारिये |
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
[३] लड़ते रहे हैं आप सदा निज कुटुंब से ,
'होरी' अदावतों को तो, अब तो बिसारिये |
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
[४] बीते हैं दिन बहुत, यह शिर नीचे किये हुए,
'होरी' जी अपने आप को, अब तो सम्हारिये |
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
[5] आपस की रंजिशों का यह, शैतान जी लिया ,
'होरी' जी इस शैतान का , सर अब उतारिये |
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
[६] गैरों के लिए अपनों को मारा है आपने ,
'होरी' इन अपनों को नहीं , अब और मारिये |
****************************************************
राज कुमार सचान 'होरी'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें