पत्रकार , कवि , लेखक सम्मान
************************************
समाज में पत्रकारों , कवियों और लेखकों का घोर अभाव है | इसी कारण समाज का सम्मान लगातार कम रहा है | ब्राह्मण समाज आदि में इन क्षेत्रों में सदियों से बहुत कार्य हुए हैं और आज भी सबसे अधिक कवि, लेखक और पत्रकार उस समाज द्वारा दिए जा रहे हैं | परन्तु कुर्मी ,कुर्मिक्षत्रिय ,पटेल आदि आदि से पूरे देश में इन अति महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लोग न के बराबर हैं | १५ अगस्त को महाराष्ट्र कुर्मी समाज के वार्षिक सम्मलेन को मुख्य अतिथि के रूप में श्री राज कुमार सचान 'होरी' राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए जब प्रश्न किया ...कि महाराष्ट्र में आपके समाज में कितने पत्रकार , कवि ,लेखक हैं ? तो खचाखच भरे सभागार में घोर सन्नाटा छा गया| एक भी व्यक्ति का नाम सामने नहीं आया ,तब श्री 'होरी' ने घोर दुःख जताते हुए आह्वाहन किया कि लोग इन क्षेत्रों में आगे आयें और अपने बच्चों को भी प्रेरित करें |
अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रेरणा और दिशा निर्देश लेते हुए 'अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महा संघ' द्वारा 'पत्रकार , कवि ,लेखक सम्मान ' आरम्भ किया जा रहा है | ......
१ पत्रकार सम्मान .... किसी भी समाचार पत्र अथवा चैनल में कार्य करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव |
२ कवि,लेखक सम्मान ..... किसी भी विधा और विषय में , किसी भी भारतीय भाषा में लेखन किया जा रहा हो और कम से कम एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हो |
उपरोक्त सम्मानों में प्रविष्टियाँ २५ अक्टूबर २०११ तक आमंत्रित हैं | पूर्ण विवरण के साथ मुख्यालय प्रविष्टियाँ भेजें , अपने परिवारों , मित्रों के मध्य योजना का प्रचार करते हुए प्रविष्टियाँ भिजवायें | ये सम्मान ३१ अक्टूबर सरदार पटेल जयंती के अवसर पर नयी दिल्ली में एक भव्य कार्य क्रम में दिए जायेंगे | कोई और जानकारी तथा सूचना के लिए महा संघ की ई मेल का कृपया प्रयोग करें |
जय हिंद , जय सरदार पटेल |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें