कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

Gang rapes

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते , रमन्ते तत्र देवताः  के देश में आज चारों ओर  नारियों का घोर  अपमान हो रहा है /नारियों के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं / नारियों को हमने भोज्य पदार्थ बना डाला है / भौतिकवादी सोच और सभ्यता ने पुरुष ने नारियों को उपभोग की वस्तू  बना कर रख दिया है / दुनिया में हमारा शिर शर्म से झुक चुका है /
        अब शिर के ऊपर से पानी निकल चूका है  / आईये कुछ उपाय कर डालें इसके पहले बहुत देर हो जाय / त्वरित न्याय  अदालते स्थापित करते हुए इस प्रकार के अपराधों के लिए मृत्यु  दंड  दें और क़ानून में आयसा  प्राविधान हो की सजा सार्वजनिक स्थल  पर दी जाय जिससे अपराधी डरें /
              India changes supports public to change India 

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

India changes . Let us start.

जनसँख्या  विस्फोट से यह देश फटने को है ! आईये  कोई क़ानून बनाईये .... तभी  यह देश बचेगा ......चीन से सीखना अभी बाकी  है / होरी 

PATEL TIMES: India changes

PATEL TIMES: India changesNarega to farmers

India changes

आईये  नरेगा  को खेतों और किसानों से जोड़ें , किसान भीखुस  मजदूर  भी खुश / नरेगा कभी समाप्त न हो .....मजदूर ज़िंदा रहे  और किसान भी . खेती में उत्पादन बढे /  गाँव फिर से लहलहा उठें /. ( होरी )  

India changes . Let us start.

India is divided in two parts .....one rural other is urban but India is one . We are here to make 

Sa


इंडिया चेंजेज ़़़़एक आंदोलन

आइए, एक आंदोलन खड़ा करें । गाँव शहर एक साथ । मज़दूरों के लिए , किसानों के लिए । देश की समग्र उन्नति के लिए ।..............होरी 

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

PATEL TIMES: kripya dhyan den

PATEL TIMES: kripya dhyan den: इंडिया चेंजेस एक आन्दोलन है देश का . समाज का . देश में रोजगारों की आवश्यकता है , बेरोजगारों की फ़ौज बढ़ रही है . / नरेगा योजना में काम कम ह...indiachanges.com

kripya dhyan den

इंडिया चेंजेस एक आन्दोलन है देश का . समाज का . देश में रोजगारों की आवश्यकता है , बेरोजगारों की फ़ौज बढ़ रही है . / नरेगा योजना में काम कम होते जा रहे हैं , मजदूर फिर से शहर भाग रहे हैं उधर किसान के सामने गंभीर संकट है . खेती के लिए मजदूर नहीं मिल रहा ........इंडिया चेंजेस का कहना है की नरेगा को पूरी तरह खेती से किसानों से जोड़ दिया जाए ...किसानों को मजदूरी का पैसा न देना पड़े , भुगतान नरेगा से हो ...देश के किसान और मजदूर दोनों खुश /  जनता के सशक्तिकरण के लिए 73 वाँ  और 74 वाँ  संविधान संशोधन लागू किये जाएँ / 2001 में देश की जनसँख्या 23 करोड़ और अब एक सौ पचीस करोड़ ....पांच गुना ....क्या होगा देश के विकास का ? आईये जनसँख्या नियंत्रण के लिए क़ानून बनाएं ...चीन इसका उदाहरण है / और भी ज्वलंत मांगों के लिए ....पढ़ते रहें ....indiachanges.com

satta aur sahitya men sahbhagita

                " सत्ता   और साहित्य  में सहभागिता "
###############################################
  उक्त विषय  पर अपने यहाँ गोष्ठी आयोजित करें | १५ अगस्त को , और उसके बाद समय , समय पर |गोष्ठियों  में  आने वाले विचार  छपने के लिए भेजते रहें | कवि, लेखक, पत्रकार की सूची बना कर रखें , उन्हें बढ़ावा दें और उनकी पुस्तकें प्रकाशित   करने   में मदद करें |  

[पिछड़ा और दलित ]कौन ......???????? जो वर्ग लेखन , कविता ,पत्रकारिता , साहित्य से दूर रहता है वही पिछड़ा है . कुर्मियों को देखो ..कवि , लेखक. ,पत्रकार अत्यंत मुश्किल से एक - दो पूरे देश में मिलते हैं . आईये पिछड़ों को उठायें ...कलम थमाएं , patrakar और साहित्यकार बनायें . कुर्मिक्षत्रिय महा संघ

[पिछड़ा और दलित ]कौन ......????????
जो  वर्ग   लेखन , कविता ,पत्रकारिता , साहित्य    से दूर   रहता है वही पिछड़ा है . कुर्मियों को  देखो ..कवि , लेखक. ,पत्रकार  अत्यंत मुश्किल से एक -  दो पूरे देश में मिलते हैं  .
आईये    पिछड़ों को उठायें ...कलम थमाएं , patrakar   और साहित्यकार बनायें .
                                                                                                        कुर्मिक्षत्रिय महा  संघ  

visit of fatehpur

राष्ट्रीय अध्यक्ष  का फतेहपुर  भ्रमण ...
***************************************
समाज के  सदस्यों  ,प्रतिनिधियों  के साथ    3 बजे  पटेल  सेवा संसथान , और  रात्रि    8 बजे ईसापुर ,मजरे डीह ,तहसील बिन्दकी में जनपद    फतेहपुर में बैठकें हुयीं | राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल श्री राज कुमार    सचान 'होरी ' ने    महा   संघ  के कार्यक्रमों को पूरा करने का आह्वाहन किया  |
                                        बिन्दकी , फतेहपुर  में १० बजे से 4 बजे तक  बैठक  हुयी जिसमें विस्तार से विभिन्न  विषयों    पर   चर्चा     हुयी |पत्रकारों , कवियों  , उत्साही सामाजिक  कार्यकर्ताओं  को श्री  होरी के द्वारा सम्मानित किया गया | बैठकों में श्री सुरेश चन्द्र  कटियार एडवोकेट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  , श्री हरिपाल सिंह  संरक्षक , श्री सत्येन्द्र पटेल प्रदेश महा सचिव  जिले के अन्य  पदाधिकारिओं ने भाग लिया|       

baans lagayen , gareebi mitayen

bamboo plantation [बांस की खेती ]
एक बांस के पेड़ में अनेक किल्ले निकलते हैं और तीसरे साल से बांस की कोठी तैयार हो जाती है | एक कोठी से हर वर्ष 15 से ३० बांस  बिक्री के लिए उपलब्ध  होते हैं जो ५० से ६० वर्षों तक मिलते रहते हैं | बांस का सर्वाधिक प्रयोग कागज़ बनाने में होता है ,फर्नीचर और घरेलु सामान बनाने के भी बांस काम आता है | दुनिया में बांस की कीमत लगातार बढ़ रही है | आज की कीमत में एक मोटे बांस की कीमत रुपया ८० से १२० तक है | 
                                               आईये अब इसकी खेती की चर्चा करें | जहां पर गेंहूँ , धान , आलू और मोटे अनाजों की लागत बिक्री मूल्य से अधिक आती है और किसानों के लिए इनकी खेती बोझ बन जाती है तथा गरीबी का कारण बनती है, वहीं बांस की खेती में देखें क्या मिलता है ? एक हेक्टेर में  ४ मीटर की दूरी पर बांस लगते  हैं और इस हिसाब से कुल ६२५ पेड़ लग सकते हैं | अर्थात एक हेक्टेयर में  बांस की ६२५ कोठियां तैयार होंगी जिनमे तीसरे वर्ष से प्रत्येक कोठी से औसत २० बांस मिलने पर कुल  १२५०० [ बारह हज़ार पांच सौ  ] बांस प्रत्येक वर्ष मिलेंगे | औसत १०० रूपये के हिसाब से कुल कीमत होगी रूपये १२५००० [बारह लाख पांच हज़ार ] प्रति वर्ष प्रति हेक्टेयर किसान को मिलेंगे | छोटे किसान कम भूमि में इसी हिसाब से पेड़ लगा सकते हैं और उपयुक्त लाभ उठा सकते हैं |
                                तो आईये किसानों को समझाए उनकी गरीबी मिटायें |
                                                                              राज कुमार सचान 'होरी' 

गांव , गली ,खलिहान (1) राजनीति करते नहीं , पड़े हुए हैं खेत| 'होरी' सत्ता सुख सभी , राजनीति ही देत || (२)नहीं नौकरी कर रहे, और न ही व्यवसाय || वे नेतागीरी करें , और न कोयि उपाय || (३) सौ में हैं निन्यानवे , गाँव ,गली , खलिहान | 'होरी' कुर्मी का कहो , हो कैसे उत्थान || (४) औरों से डरते रहे , पर आपस में युद्ध | दुखी शिवा , सरदार सब , और दुखी हैं बुद्ध || (5) कुर्मी गांवों में रहे , शहरों से अति दूर | भाग्य भरोसे बैठ कर , कुर्मी अति मजबूर || (६) टीक , बांस खेती करें , छोड़ें गेहूं धान | 'होरी' धन दौलत मिले , आगे बढ़ें सचान || राज कुमार सचान 'होरी'

गांव , गली ,खलिहान 
(1) राजनीति करते नहीं  , पड़े हुए हैं खेत|
'होरी' सत्ता सुख सभी , राजनीति ही देत ||
(२)नहीं नौकरी कर रहे, और न ही व्यवसाय ||
वे  नेतागीरी    करें ,    और न   कोयि  उपाय ||
(३) सौ में हैं निन्यानवे , गाँव ,गली , खलिहान |
'होरी'  कुर्मी   का   कहो , हो   कैसे     उत्थान ||
(४) औरों  से डरते  रहे  , पर  आपस में   युद्ध  |
दुखी  शिवा , सरदार सब ,  और  दुखी हैं  बुद्ध ||
(5) कुर्मी   गांवों  में रहे , शहरों   से अति दूर |
भाग्य  भरोसे   बैठ कर , कुर्मी  अति  मजबूर ||
(६) टीक  , बांस   खेती करें , छोड़ें गेहूं  धान |
'होरी'  धन  दौलत  मिले , आगे  बढ़ें  सचान ||
                                                राज कुमार सचान 'होरी'
  

India changes movement

From 1st march on the birth day of Shri Raj kumar sachan Hori anew national movement is tobe started. Allreadersof Patel times arerequestedtoparticipate in this movement . Pl sendyourmessages to eid indiachanges2012@gmail.com and indiachanges2013@gmail.com. You may also link www: indiachanges.com

सोमवार, 23 अप्रैल 2012

Busty bl-0ndz l-0-0ks f-0r h-0t mzn!a

Busty bl-0ndz l-0-0ks f-0r h-0t mzn!a

http://kenn.in/g8m


-----
To stoa6p reca6ea6iving mea6ssages fra6om us pleaa6se sena6d an email ta6o uriz2571 [at] gmail [dot] com wia6th the wa6or.d REMOVE in the sva6bja6ect lia6ne.

hzz1dxxiudf

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

Busty bl-0ndz l-0-0ks f-0r h-0t mzn!

Busty bl-0ndz l-0-0ks f-0r h-0t mzn!

https://docs.google.com/document/d/1eAMhQl1EwggQk_BLbJGjTNUH6Mcp7X8t9BSy9pdgKwo/edit


-----
To sto6p rec6e6iving me6ssages fr6om us plea6se sen6d an email t6o ztyw3876 [at] gmail [dot] com wit6h the w6ord REMOVE in the su6bj6ect li6ne.

hzzdxxiudf

बुधवार, 8 फ़रवरी 2012

creamy layer



If some one comes in OBC but comes in Creamy layer criteria, can he eligible for Age relaxation?

I Comes in Other Backward Class but my Father salary exceed Rs.4.5/- lakh criteria in this year.Can I am eligible for Age relaxation for 3 Years?
Please guide.

Best Answer - Chosen by Voters

logically you should not get the previllages of seats that r reserved but other benefits like you asked about age that you should get.
50% 2 Votes

Not the right answer? Try Yahoo! Search

 

Other Answers (2)

  • yes yes ur lucky one .
    25% 1 Vote
  • First of all see the creamy layer rule properly. You ma y be non creamy layer.

    ANY PERSON OF INDIA, ABLE TO SHOW “WHERE IS THE COLUMN TO WRITE GOVT. SALARY INCOME IN PRESCRIBED CENTRAL APPLICATION FORM TO GET OBC CERTIFICATE?” WILL BE AWARDED “CASH PRIZE”
    (The CENTRAL APPLICATION FORM is available on website WWW.OBCGURU.COM)
    Dear Sirs,
    The eligible OBC candidates are not getting caste certificate due to misinterpretation of creamy layer criteria Dt. 08.09.1993, especially in case of sons/daughters of government servants.
    NORMALLY AN OBC CANDIDATE HAVING PARENT’S SALARY INCOME ABOVE Rs. 4.50 LAKH DONT TRIES TO GET OBC NON-CREAMYLAYER CASTE CERTIFICATE, WHICH IS A TOTALLY WRONG CONCEPT.
    In creamy-layer criteria issued by Ministry of Personnel (DOPT) Government of India New Delhi vide O.M. No.36012/22/93-Est. (SCT) dated 8.9.1993 (also adopted by Supreme Court in recent judgment on Civil writ petition no. 265/2006 of 27% obc reservation in Central higher educational institutions) following important point is misinterpreted due to which whole country is confused including OBCs and authorities issuing the caste certificate.
    (1) Actually the annual income limit of Rs. 4.50 lakhs is not applicable to “government servant’s salary income” & “farmer’s agricultural income”. It is the limit for “business income” only.
    (2) In rule- (6) showing the creamy-layer annual income criteria of Rs.4.50 lakhs following
    explanation is already given:
    “Income from salaries or agricultural land shall not be clubbed with total income”
    ^^dqy okf"kZd vk; esa osru vFkok d`f"k Hkwfe ls izkIr vk; dks ugha tksM+k tk,xkA**
    It means that income from salaries and agricultural land both will not be added with the annual income because to determine creamy layer status there are separate rule number (2) & (3) provided on the basis of “post held” for salaried persons & rule number (5) of “land holdings” for persons holding agricultural land. Hence they cannot be checked by salary/agricultural income.
    (3) The criterion (2) & (3) clearly speaks that only the sons and daughter of following “government servants” will be treated as creamy-layer.
    (i) Parents, either of whom is a Class I officer. (Direct Recruitment)
    (ii) Parents, both of whom are Class II officers. (Direct Recruitment)
    (iii) Parents of whom only the father is a Class II officer and he gets into Class I at the age of 40 or earlier.
    (iv) In military, colonel and above.
    “Other than the above 4, all the government servants are not creamy-layer.”
    (4) The criteria (5) clearly speak that only following “farmers” will be treated as creamy-layer. (i) Having, only irrigated land which is equal to or more than 85% of the statuary ceiling area. (ii) The rule of exclusion will not apply if the land holding of a family is exclusively un-irrigated.
    A very clear creamy layer clarification regarding not to include salary and agricultural income vide DOPT O.M. dated 14 October 2004 Para-10, is also available on website WWW.OBCGURU.COM.

    Er. Shailendra Kumar Wagadre B.E. (Civil) with Honours, All India Principal General Secretary APAAX (since 1998), NB-69, AB Type Colony, MPSEB, SARNI (MP). WWW.OBCGURU.COM Queries welcomed, without hesitation on… swagadre@rediffmail.com or skwagadre@gmail.com or 09425003700(Mob.) or 07146277477 (Res.)

    VISIT MY WEBSITE WWW.OBCGURU.COM FOR OBC RESERVATION RULES, CREAMY LAYER SIX CRITERIA DT 08.09.1993, GOVT CREAMY LAYER CLARIFICATIONS DT 14.10.2004, 4.50 LACS ORDER DT 14.10.2008, CENTRAL CASTE LIST, CASTE CERTIFICATE & IT’S APPLICATION FORMAT, CENTRAL SECTOR SCHOLARSHIP @ Rs. 1000/2000 per month for COLLEGE STUDENTS, COURT’S ORDERS etc.

    Source(s):

    www.obcguru.com
    25% 1 Vote

Answers International

Yahoo! does not evaluate or guarantee the accuracy of any user content on Yahoo! Answers. Click here for the Full Disclaimer.
Help us improve Yahoo! Answers. Tell us what you think.