इंडिया चेंजेस एक आन्दोलन है देश का . समाज का . देश में रोजगारों की आवश्यकता है , बेरोजगारों की फ़ौज बढ़ रही है . / नरेगा योजना में काम कम होते जा रहे हैं , मजदूर फिर से शहर भाग रहे हैं उधर किसान के सामने गंभीर संकट है . खेती के लिए मजदूर नहीं मिल रहा ........इंडिया चेंजेस का कहना है की नरेगा को पूरी तरह खेती से किसानों से जोड़ दिया जाए ...किसानों को मजदूरी का पैसा न देना पड़े , भुगतान नरेगा से हो ...देश के किसान और मजदूर दोनों खुश / जनता के सशक्तिकरण के लिए 73 वाँ और 74 वाँ संविधान संशोधन लागू किये जाएँ / 2001 में देश की जनसँख्या 23 करोड़ और अब एक सौ पचीस करोड़ ....पांच गुना ....क्या होगा देश के विकास का ? आईये जनसँख्या नियंत्रण के लिए क़ानून बनाएं ...चीन इसका उदाहरण है / और भी ज्वलंत मांगों के लिए ....पढ़ते रहें ....indiachanges.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें