कुल पेज दृश्य

शनिवार, 12 दिसंबर 2015

Fwd: बदलता भारत/ होरी कहिन



Sent from my iPad

Begin forwarded message:

From: बदलता भारत{INDIA CHANGES} <noreply+feedproxy@google.com>
Date: 11 December 2015 at 15:11:26 IST
To: horirajkumar@gmail.com
Subject: बदलता भारत
Reply-To: बदलता भारत{INDIA CHANGES} <noreply@blogger.com>

बदलता भारत{INDIA CHANGES}

बदलता भारत


Hori KAHIN

Posted: 10 Dec 2015 06:09 AM PST

बुधवार, 9 दिसंबर 2015

India thought leaders

प्रिय महोदय,
हम मित्रों ने जिसमें विभिन्न क्षेत्र के अनुभवी , विद्वान और विशेषज्ञ हैं , एक संस्था गठित की है जिसका नाम है -- INDIA THOUGHT LEADRS . इसमें विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी और विशेषज्ञता रखने वाले व्यक्तियों को सम्मिलित किया जा रहा है । इसके द्वारा देश, प्रदेश की सरकारों , स्वयं सेवी संस्थाओं ,कारपोरेट के साथ मिल कर विकास और उत्थान के लिये कार्य किया जाना है ।
कृपया अपना विवरण भेजने का कष्ट करें --
Name Address Mob no. Field of work. Hobbies.
-------------------------- ----------------------------
Email
अनुरोध है कि मेरे ईमेल पर विवरण भेजने का कष्ट करें ।
राजकुमार सचान होरी
176 Abhaykhand -1 , indirapuram , ghaziabad 201014


Sent from my iPad

सोमवार, 7 दिसंबर 2015

प्रिय महोदय ,

प्रिय महोदय ,
प्रकाशनार्थ प्रेषित हैं तीन छंद ---
होरी कहिन
७/१२/१५
----------------------------
( १)
अपराधी , शैतान या व्यभिचारी बदनाम ।
समाचार में पा रहे , वही पूर्ण स्थान ।।
वही पूर्ण स्थान ,दिलाता चौथा खम्भा ।
कहीं शरीफ़ नाम दिख जाये बड़ा अचम्भा।।
समाचार सब विषमाचार बनाते ये ।
होरी चैन कहाँ है , बहुत डराते ये ।।
------------------------------------
(२)
पत्रकार की ज़िन्दगी , उलझन भरी बयार ।
अन्दर से काँटों भरी , बाहर दिखे बहार ।।
बाहर दिखे बहार ,तोप सी क़लम चलाये ।
चौथे खम्भे की ताक़त ,दिन रात दिखाये ।।
हैं उससे नाराज़ ,विपक्षी और दुखी सरकार ।
जान हथेली में ले डोले , पल पल पत्रकार ।।
---------------------------------------
(३)
प्रधान नरेगा का हुआ , चोली दामन साथ ।
गाँव गाँव दिखने लगा , नेता जी का हाथ ।।
नेता जी का हाथ , प्रधानी में दिखता है ।
मदिरालय में डूब ,यहाँ पर सब बिकता है ।।
कौवे सी चालाकी ले , ले बगुले सा ध्यान ।
चुन चुन चुगने आ गये ,अपने पुनः प्रधान ।।
-------------------------------------
राज कुमार सचान होरी
७/१२/१५





Sent from my iPad