कुल पेज दृश्य

रविवार, 27 मार्च 2016

Fwd: होरी कहिन २७ मार्च



---------- Forwarded message ----------
From: Rajkumar Sachan <horirajkumar@gmail.com>
Date: Sunday 27 March 2016
Subject: होरी कहिन २७ मार्च
To: Sun Star Feature <sunstarfeature@gmail.com>, Sun Star V S Tiwari <vstiwari1969@rediffmail.com>


होरी कहिन 
०००००००००
१-- 
पहुँचा अब  पंजाब में , अपना   सन स्टार ।
भांगड़ा  करने के  लिये , हो जाओ तैयार ।।
हो जाओ तैयार , न्यूज़ में वियूज मिला दो ।
निष्पक्ष समाचारों की घुट्टी ,उन्हें पिला दो ।।
पंजाबी  कल्चर  का  तड़का ,पुन:  लगेगा ।
सन  स्टार  वहाँ  पर घर घर  ,जभी पढ़ेगा ।।
०००००००००००००००००००००००००००००००
२-- 
चन्द देश ही खेलते , खेल क्रिकेट का आज ।
मात्र उन्हीं में पहनते , विश्व क्रिकेट का ताज ।।
विश्व क्रिकेट का ताज , मात्र दस बारह कंट्री ।
नाहक   ही  दीवानी   रहती , इनकी    जेंट्री ।।
बूढ़े  बच्चे  सभी   क्रिकेट  में ,मस्त  मस्त हों ।
स्कूल, फैक्ट्री , कार्यालय ,सब पस्त पस्त हों ।।
०००००००००००००००००००००००००००००००००००
३--
वोट  बैंक   में फँस गया, प्रजातंत्र  है आज ।
राजनीति का पतन भी , बना कोढ़ में खाज़ ।।
बना  कोढ़  में  खाज़ , पतन   तेज़ी से जारी ।
आज  दूरियाँ  बढ़ी  हुई ,जन   जन में भारी ।।
चारों   ओर  दिख  रही  मन में , भारी  खोट ।
होरी   बस  महत्व   है  केवल ,  केवल  वोट ।।
००००००००००००००००००००००००००००००००
४--
हिन्दू अनगिन जातियाँ , अनगिन हैं मतभेद ।
हिन्दू तन  मन  में हुये , आज  अनेकों छेद ।।
आज  अनेकों  छेद , एकता  में  दिखते  हैं ।
अनगिन  देव ,देवियाँ  हिन्दू  में  मिलते हैं ।।
छिन्न  भिन्न होने का है , इतिहास   हमारा ।
होरी  क्या  होगा  भारत , परतंत्र   दुबारा ।।
@@@@@@@@@@@@@@@@
राज कुमार सचान होरी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें