कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 1 मार्च 2016

Future of India -- farmers & army

भारत का भविष्य 

---------------

जय जवान ! जय किसान !!

०००००००००००००००००००००

        अगर देश में एक भी किसान दुखी रहे और जवान को सुविधायें और देश का सम्मान मिलता रहे तो यह तय है कि यह देश दुबारा कभी ग़ुलाम होगा इतना सशक्त होगा कि विश्व शक्ति बनें

पर देश को कमजर्फ नेताओं और कमीनी राजनीति से बचाना होगा पूरा देश राष्ट्रवादी बन जायेगा अगर यह समझा जाय कि हिन्दू का विरोध और अपमान ही धर्मनिरपेक्षता है सही ,शरीफ़ मुसलमान या हिन्दू हमेशा देशप्रेमी होता है वहमिल कर रहना चाहता है पर कुछ सिरफिरे नेता हिन्दू मुस्लिम को लड़ा कर कुर्सी का गन्दा खेल खेलते हैं , तभी वे ही लोग किसानों और जवानों को हर सम्भव अपमानित करते हैं

किसानों और जवानों को शक्तिशाली बनायें राष्ट्र को संगठित और शक्तिशाली बनायें।

           जय जवान, जय किसान ,जय पटेल, जय सुभाष, जय हिन्द 

----------------------------

राजकुमार सचान होरी 

www.horionline.blogspot.com

www.horiindianfarmers.blogspot.com

www.indianfarmingtragedy.blogspot.com



Sent from my iPad

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें