महाराजगंज[यु.पी.] में ग्रामीण भ्रमण
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
प्रसिद्ध साहित्यकार और सामाजिक चिन्तक अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल राज कुमार सचान होरी जनपद महाराजगंज के दो दिवसीय भ्रमण में रहेंगे . ३ दिसंबर और ४ दिसंबर को चार तहसीलों में फैले ग्रामीण क्षेत्र में किसानों से जनसंपर्क कर उनकी कृषि ,परिवारिय समस्यायों पर चर्चा करेंगे .साथ में राष्ट्रीय महा सचिव श्री रामदेव पटेल और प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर विजय पटेल भी रहेंगे.इनके अतिरिक्त विश्राम चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री , असोक पटेल प्रदेश महा सचिव , श्री कृष्ण चन्द्र वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भी दो दिवसीय दौरे में साथ रहेंगे .महा संघ के गोरखपुर मंडल के पदाधिकरी भी ग्रामीण भ्रमण करेंगे .महाराजगंज एक खेतिहर जिला है जहां पर कुर्मी समाज के किसानों की भारी संख्या है जिनमें से गरीब और पिछड़े किसानों की संख्या बहुत अधिक है.खेती का व्यवसायिक करण , शहरी रोजगार , सत्ता और साहित्य में भागीदारी पर किसान भाईयों से विमर्श किया जायेगा .जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की उन्नति के लिए क्या कदम आवश्यक हैं इस पर गहन चिंतन किया जायेगा.
अपने गत भ्रमण में श्री होरी ने पाया था की यहाँ के लोगों में बहुत उत्त्साह है और उर्जा भी ,इन्हें राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा में आसानी से लाया जा सकता है यदि गंभीर पहल की जाय ,इसीको धन में रख राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह दो दिवसीय ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम रखा है.
उक्त कार्यक्रम को लेकर जनपद में समाज के किसानों में भारी उत्साह है.कुर्मी किसानों के साथ ही श्री 'होरी' अन्य समाज के कुछ किसानों से भी मिलेंगे .
ब्युरोचीफ़ पटेल टाईम्स ,गोरखपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें