आज रवीन्द्रालय लखनऊ में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महा सभा का प्रांतीय सम्मलेन हुआ ,जिसमे गुजरात ,छत्तीसगढ़ ,बिहार ,उडीसा ,मध्य प्रदेश के अनेकों अतिथियों ने भाग लिया .कार्यक्रम के मुख्या अतिथि थे गुजरात के पूर्व गृह मंत्री श्री गोर्धन भाई ज़दफिया. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया .
उत्तर प्रदेश से भाग लेने वाले विशिष्ठ अतिथि थे ....प्रशिद्ध साहित्यकार और आजमगढ़ मंडल के अपर आयुक्त पटेल श्री राज कुमार सचान 'होरी' तथा पूर्व मंत्री पटेल श्री राम कुमार वर्मा .
श्री 'होरी' जी के सम्मोधन ...शहर , सत्ता और साहित्य में भागीदारी पर देर तक तालियाँ बजती रहीं . दिल्ली में पटेल स्मारक बनाये जाने का प्रस्ताव भी श्री होरी ने दिया जो कम से कम १०० एकड़ में फैला हुआ हो जिसे भारत सर्कार बनाये और जो अन्याय उस सपूत के साथ हुआ था उसकी अब भरपाई की जाय .
कार्यक्रम पूर्वान्ह १० बजे से शाम ५ बजे तक चला .
लखनऊ ब्यूरो .
उत्तर प्रदेश से भाग लेने वाले विशिष्ठ अतिथि थे ....प्रशिद्ध साहित्यकार और आजमगढ़ मंडल के अपर आयुक्त पटेल श्री राज कुमार सचान 'होरी' तथा पूर्व मंत्री पटेल श्री राम कुमार वर्मा .
श्री 'होरी' जी के सम्मोधन ...शहर , सत्ता और साहित्य में भागीदारी पर देर तक तालियाँ बजती रहीं . दिल्ली में पटेल स्मारक बनाये जाने का प्रस्ताव भी श्री होरी ने दिया जो कम से कम १०० एकड़ में फैला हुआ हो जिसे भारत सर्कार बनाये और जो अन्याय उस सपूत के साथ हुआ था उसकी अब भरपाई की जाय .
कार्यक्रम पूर्वान्ह १० बजे से शाम ५ बजे तक चला .
लखनऊ ब्यूरो .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें