कुल पेज दृश्य

सोमवार, 24 अक्टूबर 2011

दीवाली में सीखिए------

दीवाली में सीखिए ,दीप दीप से स्नेह |

'होरी' अन्दर बाहरी , सजें सभी के गेह ||

********************************

लक्ष्मी जी को पूजिए , कर गणेश का ध्यान |

'होरी' दीपक पर्व में , खुशियाँ मिलें सचान ||

*************************************

दीपमालिका में सजें , लक्ष्मी और  गणेश |

'होरी' हर कर तम सभी , हरें विघ्न औ क्लेश ||

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

राज कुमार सचान 'होरी'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें