कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 15 जनवरी 2016

पठान कोट आक्रमण

पठानकोट का आक्रमण आतंकियों को आगे रख कर पाक सेना का ही अप्रत्यक्ष आक्रमण था , पूर्व की भाँति । छापामार युद्ध के ज़रिये भारत को हज़ार घाव देने की नीति का हिस्सा । जिस तरह की हमारी कमज़ोरियाँ हैं , बिके हुये लोग हैं , भितरघाती हैं हम पर आक्रमण होते रहेंगे ।घर मज़बूत नहीं तो यही होगा ।

               होरी राजकुमार सचान 
               १५ जनवरी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें