कुल पेज दृश्य

शनिवार, 12 दिसंबर 2015

Fwd: बदलता भारत/ होरी कहिन



Sent from my iPad

Begin forwarded message:

From: बदलता भारत{INDIA CHANGES} <noreply+feedproxy@google.com>
Date: 11 December 2015 at 15:11:26 IST
To: horirajkumar@gmail.com
Subject: बदलता भारत
Reply-To: बदलता भारत{INDIA CHANGES} <noreply@blogger.com>

बदलता भारत{INDIA CHANGES}

बदलता भारत


Hori KAHIN

Posted: 10 Dec 2015 06:09 AM PST

बुधवार, 9 दिसंबर 2015

India thought leaders

प्रिय महोदय,
हम मित्रों ने जिसमें विभिन्न क्षेत्र के अनुभवी , विद्वान और विशेषज्ञ हैं , एक संस्था गठित की है जिसका नाम है -- INDIA THOUGHT LEADRS . इसमें विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी और विशेषज्ञता रखने वाले व्यक्तियों को सम्मिलित किया जा रहा है । इसके द्वारा देश, प्रदेश की सरकारों , स्वयं सेवी संस्थाओं ,कारपोरेट के साथ मिल कर विकास और उत्थान के लिये कार्य किया जाना है ।
कृपया अपना विवरण भेजने का कष्ट करें --
Name Address Mob no. Field of work. Hobbies.
-------------------------- ----------------------------
Email
अनुरोध है कि मेरे ईमेल पर विवरण भेजने का कष्ट करें ।
राजकुमार सचान होरी
176 Abhaykhand -1 , indirapuram , ghaziabad 201014


Sent from my iPad

सोमवार, 7 दिसंबर 2015

प्रिय महोदय ,

प्रिय महोदय ,
प्रकाशनार्थ प्रेषित हैं तीन छंद ---
होरी कहिन
७/१२/१५
----------------------------
( १)
अपराधी , शैतान या व्यभिचारी बदनाम ।
समाचार में पा रहे , वही पूर्ण स्थान ।।
वही पूर्ण स्थान ,दिलाता चौथा खम्भा ।
कहीं शरीफ़ नाम दिख जाये बड़ा अचम्भा।।
समाचार सब विषमाचार बनाते ये ।
होरी चैन कहाँ है , बहुत डराते ये ।।
------------------------------------
(२)
पत्रकार की ज़िन्दगी , उलझन भरी बयार ।
अन्दर से काँटों भरी , बाहर दिखे बहार ।।
बाहर दिखे बहार ,तोप सी क़लम चलाये ।
चौथे खम्भे की ताक़त ,दिन रात दिखाये ।।
हैं उससे नाराज़ ,विपक्षी और दुखी सरकार ।
जान हथेली में ले डोले , पल पल पत्रकार ।।
---------------------------------------
(३)
प्रधान नरेगा का हुआ , चोली दामन साथ ।
गाँव गाँव दिखने लगा , नेता जी का हाथ ।।
नेता जी का हाथ , प्रधानी में दिखता है ।
मदिरालय में डूब ,यहाँ पर सब बिकता है ।।
कौवे सी चालाकी ले , ले बगुले सा ध्यान ।
चुन चुन चुगने आ गये ,अपने पुनः प्रधान ।।
-------------------------------------
राज कुमार सचान होरी
७/१२/१५





Sent from my iPad

बुधवार, 25 नवंबर 2015

Fwd: Clipping "Hori Kahin"



Sent from my iPad

Begin forwarded message:

From: sunstar feature <sunstarfeature@gmail.com>
Date: 25 November 2015 12:54:07 IST
To: horirajkumar@gmail.com
Subject: Clipping "Hori Kahin"

Dear Sir,


Please find the attached clipping of your article published in our National Hindi Daily "SUN STAR" on Page No.10 dated 25-11-2015


Regards,

SUN STAR

National Hindi Daily published from Delhi & Raipur

www.sunstardaily.in / www.dailysunstar.com

Mob – 09910150119

editoronkar@gmail.com                                                                                                

FC-16, FILM CITY, SECTOR-16A, NOIDA, UP, 201301, INDIA                                                 

Phone - 0120-4559920 -21  

Former Managing Editor, The Sunday Indian (Hindi & Regional Languages)                                                     
Former Resident Editor--RASHTRIYA SAHARA (Hindi Daily), Delhi & Patna                                     

Executive President, BROADCASTERS CLUB OF INDIA www.broadcastersclubofindia.org  

Member, Advisory Committee, Bhojpuri Adhyayan Samiti,BHU, Varanasi                                           

Executive Director, Bhojpuri Association of India (BHAI) www.BhojpuriIndia.org  

Founder, Global Bhojpuri Movement 

Managing Trustee - (DIMC)  Diaspora India Media & Communication 

रविवार, 8 नवंबर 2015

PATEL TIMES(पटेल टाइम्स): भारतीय सहिष्णुता

PATEL TIMES(पटेल टाइम्स): भारतीय सहिष्णुता: भारत के समान  दुनिया में कोई भी सहिष्णु देश नहीं है , इस्लामिक देशों के बारे में कहना ही क्या ! हमने ही वसुधैव कुटुंबकम का मंत्र दिया था। ...

भारतीय सहिष्णुता

भारत के समान  दुनिया में कोई भी सहिष्णु देश नहीं है , इस्लामिक देशों के बारे में कहना ही क्या ! हमने ही वसुधैव कुटुंबकम का मंत्र दिया था।  हमारा मजाक न उड़ाएं तो देश के साथ मेहरबानी होगी। 

सोमवार, 25 मई 2015

ACHCHHE DIN TO AAYENGE

दोहे --- "अच्छे दिन तो आयेंगे "
॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
 १-- अच्छे दिन तो आयँगे , आज नहीं तो कल ।
      अगर कभी राजा नहीं , करे तिजोरी छल ।।
 २-- अच्छे दिन तो आयँगे ,भ्रष्ट न हों यदि आप ।
       ईमानदार   हरते सदा , धरती   का  संताप ।।
 ३-- अच्छे दिन तो आयँगे , रखें  आश  विश्वास ।
      बस भ्रष्टों को फिर नहीं , करें कभी भी पास ।।
  ४-- अच्छे दिन तो आयँगे , बुरे न यदि सरताज ।
        कल से लें हर सबक़ को , सुधरेगा तब आज ।।
    ५-- अच्छे दिन तो आयँगे , कंस रहें यदि दूर ।
        और मारते   ही  रहें , रावण   को  भरपूर ।।
      ६-- अच्छे दिन तो आयँगे ,रहे प्रजा का  राज ।
          और किसी परिवार पर , कभी न साजें ताज ।।
        ७-- अच्छे दिन तो आयँगे ,रहे  प्रजा का राज ।
             प्रजा करे निगरानियाँ , देखे   सारे  काज ।।
       ८-- अच्छे दिन तो आयँगे , हो अच्छों का राज ।
           फिर भ्रष्टों का दें नहीं , यहाँ कभी भी ताज ।।
॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
                  राज कुमार सचान "होरी"
              राष्ट्रीय अध्यक्ष -- बदलता भारत ( INDIA CHANGES )

रविवार, 17 मई 2015

व्यंग्य

              व्यंग्य 
-----------------
                            देश की चिन्ता 
----------------------------------
होरी जी आजकल देश की चिन्ता को अपनी चिन्ता समझ दुबले हुये जा रहे हैं ।देश की चिन्ता और अपनी चिन्ता में बस यही फ़र्क़ है कि अपनी चिन्ता में वह कुछ करता है , कम से कम हाथ पैर तो मारता ही है; पर देश की चिन्ता में वह कर कुछ नहीं पाता बस दुबलाता रहता है । दुबले होने में भी एक विशेषता है -- कमज़ोरी सी बनी रहती है ,भूख नहीं लगती , भ्रम के स्थायीभाव में रहता है ,दिन भर और ख़ासकर रात में देश देश चिल्लाता है पर खाता ख़ूब है । शायद देश के टेंशन में खाता है जो भी मिल जाय , जहाँ भी मिल जाय ।मेरे भी आजकल यही लक्षण हो रहे हैं । शायद आप भी इसी बीमारी के शिकार तो नहीं हो गये ? 
                  देश का कोई  भी क्षेत्र हो वहाँ प्रतिभाओं का घोर अकाल पड़ गया है । देश की सरकार हो चाहे प्रदेश की सरकारें सब परेशान हैं उनके यहाँ प्रतिभाओं का टोटा पड़ गया है । उद्योग हो , व्यापार हो ,राजनीति हो ,शिक्षा हो , खेलकूद हो सब के सब परेशान । सब जगह प्रतिभाओं का अकाल , भीषण अकाल । मैं और मेरे जैसे लोग इसी चिन्ता में परेशान । अब सोचा कि आप से अपने देश की चिन्ता , अपनी चिन्ता को साझा करलूं , शायद कोई रास्ता निकल आये । बात यह है कि सारी प्रतिभायें फ़ेसबुक में अपनी सारी की सारी प्रतिभा लगा रहे हैं । चाहे कोई भी विन्दु हो , विषय हो सबका हल फ़ेसबुक में मिल जायेगा । अब जब सारे प्रतिभावान यहाँ हैं तो बाक़ी क्षेत्रों में तो प्रतिभाओं का टोटा होगा ही । मैं तो इसी चिन्ता में दुबला हुआ जा रहा हूँ आप ही कोई दवा बतायें , शायद मैं और मेरा देश मरने से बच जाय ।
                                  राजकुमार सचान होरी
                       राष्ट्रीय अध्यक्ष - बदलता भारत ।