अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महा संघ द्वारा चलये जा रहे जनचेतना अभियान में भरी सफलता मिल रही है | संघ के प्रयत्नों से अन्य सोये पड़े संगठनों में भी चेतना आ रही है | गत दिनों संघ की एक बैठक इलाहाबाद में हुयी , जिसके फलस्वरूप वहाँ भी कूर्मि क्षत्रिय महा सभा और पटेल सेवा संसथान में नए उत्साह का बीजारोपंड हुआ | उत्तर प्रदेश के अनेकों जनपदों से बैठकों की सूचना मिल रही है | कुशीनगर , देवरिया , कानपूर , गाज़ियाबाद , मौउ , आजमगढ़ और लखनऊ की सफल बैठकों की सूचना है | सभी स्थानों पर वक्ताओं ने समाज में जन चाटना पैदा करने पर विशेस बल दिया |
सरदार पटेल तथा डाक्टर आंबेडकर के रास्ते चलते हुए एकता , भाईचारा ,और संघर्ष पर वक्ताओं ने समाज का ध्यान खींचा |समाज में पत्रकार , कवि , लेखक बनने पर भी विशेष जोर दिया गया | इन छेत्रों में जाने से ही समाज उठेगा ऐसी मान्यता महा संघ की आरम्भ से ही है |अभिभावकों से अनुरोध किया गया की ब्रह्मण समाज की भांति अपने बच्चों को भी इन क्षेत्रों में भेजें |
बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पटेल सुरेश चन्द्र कटियार भी उपस्थित रहे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें