श्री अशोक पटेल पुत्र श्री सत्यपाल सिंह ४५१ सिविल लाईन उन्नाव को 'अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महा संघ ' द्वारा 'उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ' नियुक्त किया गया | यह नियुक्ति संघ के अग्रिम चुनाव त़क मान्य होगी | श्री पटेल का मोब नंबर है ......09307464534
कुल पेज दृश्य
रविवार, 31 जुलाई 2011
शनिवार, 30 जुलाई 2011
FACE BOOK KE FACE( part 3)[HORI KHADA BAZAR MEN ]
[व्यंग्य ] फेसबुक के फेस[भाग ३] {होरी खडा बज़ार में}
##########################################################################################
'होरी' को बज़ार में आगे चौराहे के पास कोतवाली से आते हुए कटियार साहब टकरा गए |नयी पीढ़ी के यही कोई ३० वर्ष के रहे होंगे | दो बच्चों के पिता पर फेसबुक के दीवाने |इन्टरनेट के मास्टर| मैं पूछ बैठा 'क्या हाल है ?'
यह बताते चलें कि कटियार नयी पीढ़ी के सोसल नेटवर्किंग के जबरदस्त समर्थक थे | स्पेस्लिस्ट थे | इतने लाभ गिनाते कि सुनने वाले इनके फेसबुक फ्रेंड्स हो जाते| अनेक देशों में फैले इन्तेर्नेतीय दोस्त | यहाँ दोस्ती के लिए मिलना आवश्यक नहीं | बिना मिले दोस्ती |चैटिंग चैटिंग में दोस्ती के गुरु थे कटियार |
आज कुछ , चेहरा लटका हुआ था |फेस की चमक दमक गायब | मेरे प्रश्न का कोई उत्तर नहीं |मुझे मजाक सूझी ...'फेसबुक में कोई नयी इंट्री हुयी क्या , कटियार साहब ?
अब कटियार के अन्दर का घड़ा फूट गया| बोले ...'होरी , आपको फेसबुक की इंट्री की पड़ी है , मेरे जीवन की इंट्री बिगड़ी जा रही है | कोतवाली के फैमिली कौन्सिलिंग सेंटर से आ रहा हूँ |यह मेरी पत्नी है , मुस्किल से मानी है , तलाक से नीचे बात ही नहीं कर रही थी |कहती थी की घर में फेसबुक रहेगी या वह फैसला करलो|
पत्नी को लेकर , फेसबुक को थानें में ही छोड़ कर आ रहा हूँ | फिर मुझे एक किनारे ले जाकर धीरे से कान में बोले ...'होरी जी , बच्चों और पत्नी की नज़रों में मेरा फेस गन्दा हो चुका है | ' मैं भी धीरे से बोला ' आखिर हुआ क्या ?' वह एक ठंडी और लम्बी सांस खींच कर धीरे धीरे बोले...' मेरी फेसबुक की वाल बार , बार कोई गन्दी कर देती थी, वह फेस बुक की वाल को दीवाल समझ कर काला पोत देती | मैं साफ़ करता तब तक फिर पोत देती | इधर मैं व्हाईट करता , उधर वह ब्लैक कर देती | मुझे भी इस रंगाई , पुताई में मज़ा आ रहा था , पर एक दिन मेरे बच्चों ने पकड़ लिया , फिर क्या माँ को बता दिया|
घर में कोहराम मच गया | पत्नी बोली यही तुम्हारा असली फेस है ? तभी हमेशा फेसबुक में गड़े रहते थे | मैं जा रही हूँ , तुम उसी से शादी करलो | मामला फैमिली कोर्ट से बचा है | आज कई महीनों का झगडा थमा है | फेसबुक से भाग कर फेस नीचे किये हुए कटियार साहब मेरे कान में बोले ...अब पत्नी को घर में , फेसबुक को आफिस में |
'होरी' सोच सोच कर परेशान था पत्नी ,परिवार चाहे जाये फेसबुक न जाए | क्या बाला है फेसबुक !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!![क्रमशः]
राज कुमार सचान 'होरी'
Fwd:
---------- Forwarded message ----------
From: sardar patel <horisardarpatel@gmail.com>
Date: 2011/7/30
Subject: Fwd:
To: kurmikshatriyamahaasangh.kkms@blogger.com
From: sardar patel <horisardarpatel@gmail.com>
Date: 2011/7/30
Subject: Fwd:
To: kurmikshatriyamahaasangh.kkms@blogger.com
---------- Forwarded message ----------
From: <919984708227@mms1.live.vodafone.in>
Date: 2011/7/26
Subject:
To: horisardarpatel@gmail.com
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासंघ की स्थापना एक अवसर है हमारी उस गलतफ़हमी को दूर करने के लिये जो हम सदियोँ से पाले हुये हैँ ।और जिससे हमारा समाज निरन्तर उपेक्षित होकर भुगत रहा है ।
(कविता)
कितना सुन्दर,अद्भुत भी
ये नव सृजित विचार,
पिछड़े हैँ हम सदियोँ से
दर्द है अपरम्पार ।
खाना बदोसी ये जीवन
लगता है बेकार ,
स्वार्थ,अहं से ऊपर उठना
यही एक उपचार ।
स्व समाज एकजुट करना
है कर्म का मेरे हिस्सा ,
ना समाज एकजुट होगा
झूठा होगा किस्सा ।
बदलेगी तस्वीर हमारी
इतना है विश्वास ,
शेष धरा के जीवन तक
बँधी रहेगी आस ।
जाग्रत कर इस समाज को
सम्मानित करवाना ,
करता हूँ आह्वाहन मैँ मत समझो बेगाना ।।
--सत्येन्द्र पटेल
bpv2007ssp@gmail.com
From: <919984708227@mms1.live.vodafone.in>
Date: 2011/7/26
Subject:
To: horisardarpatel@gmail.com
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासंघ की स्थापना एक अवसर है हमारी उस गलतफ़हमी को दूर करने के लिये जो हम सदियोँ से पाले हुये हैँ ।और जिससे हमारा समाज निरन्तर उपेक्षित होकर भुगत रहा है ।
(कविता)
कितना सुन्दर,अद्भुत भी
ये नव सृजित विचार,
पिछड़े हैँ हम सदियोँ से
दर्द है अपरम्पार ।
खाना बदोसी ये जीवन
लगता है बेकार ,
स्वार्थ,अहं से ऊपर उठना
यही एक उपचार ।
स्व समाज एकजुट करना
है कर्म का मेरे हिस्सा ,
ना समाज एकजुट होगा
झूठा होगा किस्सा ।
बदलेगी तस्वीर हमारी
इतना है विश्वास ,
शेष धरा के जीवन तक
बँधी रहेगी आस ।
जाग्रत कर इस समाज को
सम्मानित करवाना ,
करता हूँ आह्वाहन मैँ मत समझो बेगाना ।।
--सत्येन्द्र पटेल
bpv2007ssp@gmail.com
Fwd:
---------- Forwarded message ----------
From: <919984708227@mms1.live.vodafone.in>
Date: 2011/7/27
Subject:
To: horisardarpatel@gmail.com
कूर्मि समाज के संगठन का निर्माण गुलाम भारत मेँ कांग्रेस की स्थापना के लगभग कुछ ही समय बाद हुआ फिर भी हमरी पहचान समय के साथ निखरने के बजाय धूमिल होती गयी जिसके शायद यही प्रमुख कारण थे ?
1-एक तो हमने कृषि को अपना प्रमुख व्यवसाय बनाया जिसकी वजह से हम ...जमीन,जन,जानवर
के पीछे हो गये और उपरोक्त के तुलनात्मक हम स्वंय भू हो गये जिससे हमारे अन्दर अहं का भी प्रार्दुभाव हो गया चूँकि साधारण गाँव के जीवन की आवश्यकता खेतोँ से पूरी हो जाती थी ।
2- लोकतन्त्र की हत्या कर सरदार पटेल को प्रधानमंत्री न बनने देना और उस पर इस समाज का मौन ब्रत यह हमारी वर्तमान राजनीतिक परिस्थति के लिये भी बहुत उत्तरदायी है ।
3-यह कि हमने किसी को आदर्श बनाकर ,निज स्वार्थो से ऊपर उठकर समाज हित मेँ राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता दिखा पाने मेँ पूर्ण रुप से असफल ही रहेँ है बस क्षेत्रीय स्तर पर टिटहरी यत्न करते आये हैँ ।
4-समाज की रुचि भी एक प्रमुख कारण था कि हम जीवन भर कवि,पत्रकार ,लेखक,राजनेता या तो बनेँ नही या फिर चाहे नहीँ ।
5-नाम के क्षत्रिय पर कर्म से सदा ही कायर व डरपोँक । उफ!कैसी विडम्बना है ।
॰सत्येन्द्र पटेल(फते॰)
From: <919984708227@mms1.live.vodafone.in>
Date: 2011/7/27
Subject:
To: horisardarpatel@gmail.com
कूर्मि समाज के संगठन का निर्माण गुलाम भारत मेँ कांग्रेस की स्थापना के लगभग कुछ ही समय बाद हुआ फिर भी हमरी पहचान समय के साथ निखरने के बजाय धूमिल होती गयी जिसके शायद यही प्रमुख कारण थे ?
1-एक तो हमने कृषि को अपना प्रमुख व्यवसाय बनाया जिसकी वजह से हम ...जमीन,जन,जानवर
के पीछे हो गये और उपरोक्त के तुलनात्मक हम स्वंय भू हो गये जिससे हमारे अन्दर अहं का भी प्रार्दुभाव हो गया चूँकि साधारण गाँव के जीवन की आवश्यकता खेतोँ से पूरी हो जाती थी ।
2- लोकतन्त्र की हत्या कर सरदार पटेल को प्रधानमंत्री न बनने देना और उस पर इस समाज का मौन ब्रत यह हमारी वर्तमान राजनीतिक परिस्थति के लिये भी बहुत उत्तरदायी है ।
3-यह कि हमने किसी को आदर्श बनाकर ,निज स्वार्थो से ऊपर उठकर समाज हित मेँ राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता दिखा पाने मेँ पूर्ण रुप से असफल ही रहेँ है बस क्षेत्रीय स्तर पर टिटहरी यत्न करते आये हैँ ।
4-समाज की रुचि भी एक प्रमुख कारण था कि हम जीवन भर कवि,पत्रकार ,लेखक,राजनेता या तो बनेँ नही या फिर चाहे नहीँ ।
5-नाम के क्षत्रिय पर कर्म से सदा ही कायर व डरपोँक । उफ!कैसी विडम्बना है ।
॰सत्येन्द्र पटेल(फते॰)
शुक्रवार, 29 जुलाई 2011
OM NAMAH SHIVAY [HORI KAVYA SAAGAR SE ]
ओम नमः शिवाय [होरी काव्य सागर से ]
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
देश में बढ़ती जाती दिनदिन, हिजड़ों की नव टोली |
हाव भाव हम उनके सीखे , सीख गए हैं , बोली ||
गंभीर समस्याओं के हल में , बजा रहे हैं ताली,
और उन्हीं की भाँति निकालें ..मुख से 'आय हाय' ||
ओम नमः शिवाय , ओम नमः शिवाय ||
*********************************************************
कभी गरीबी , कभी अशिक्षा , कभी धर्म की आड़ |
जनसँख्या के हम नित , नित , करते खड़े पहाड़ ||
भगवान की देन हैं बच्चे, कह पुनः शुरू हो जाते ,
बच्चे जनने की मशीन को, निश दिन रहे चलाय ||
ओम नमः शिवाय , ओम नमः शिवाय ||
**********************************************************
आँखों में पट्टी क्यों बाँधे , न्याय्कारिणी देवी ?
आँख की अंधी , गाँठ की पूरी , न्याय्धारिणी देवी ||
मनुज न्याय है मत्स्य न्याय क्यों बनता जाता दिन दिन?
चौराहों पर चर्चा क्यों है ? आज बिक रहा न्याय ||
ओम नमः शिवाय , ओम नमः शिवाय ||
**********************************************************
कहीं कसाब , कहीं पर अफज़ल, मिलते कहीं सईद |
भष्मासुर आतंकी करते मिट्टी , हिंद पलीद ||
पर भारत में जमें शिखंडी , युद्ध करें क्या खाक ,
अब आतंकवाद में हे शिव , तुम ही होउ सहाय ||
ओम नमः शिवाय , ओम नमः शिवाय
***********************************************************
राज कुमार सचान 'होरी'
गुरुवार, 28 जुलाई 2011
PATEL TIMES: FACE BOOK KE FACE( part 2)[HORI KHADA BAZAR MEN ]
PATEL TIMES: FACE BOOK KE FACE( part 2)[HORI KHADA BAZAR MEN ]: " {व्यंग्य} फेस बुक के फेस(भाग २) ....[होरी खड़ा बाज़ार में ] ************************************************..."
FACE BOOK KE FACE( part 2)[HORI KHADA BAZAR MEN ]
{व्यंग्य} फेस बुक के फेस(भाग २) ....[होरी खड़ा बाज़ार में ]
*********************************************************************
आदरणीय मिश्र जी को फेस लटकाए सब्जी मण्डी में छोड़ 'होरी' आगे बढ़ गया |तभी जैसे ही आगे बढ़ा , और बाज़ार में लेडिस /जेंट्स ब्यूटी पार्लर ,बाडी बिल्डिंग की मार्केट आरंभ हुयी , एक जेंट्स पार्लर में मसाज कराते और एक सामने के लेडिस ब्यूटी पार्लर में किसी को रस भरी आँखों से घूरते , ताकते , एक चिर युवा , मर्दानगी से भरपूर परम श्रधेय श्री हरिपाल सिंह जी दिखाई दिए | यही कोई ८६ वर्ष के | पूरे जवान | तन ,मन, दिल ,दिमाग से पूरे मेंटेन |
मैंने सोचा बात करलूं | पहले तो पहचान ही नहीं आये , बालों में खिजाब , दाढ़ी में खिजाब के साथ साथ मूंछें साफ़ | भौहों , बरौनियों में भी खिजाब | मैं भी यह मनोहारी रूप देख मंद , मंद मुश्काया फिर पूछ बैठा ...'माज़रा क्या है ? सब खैरियत तो है ? यह श्रंगार रसराज आप पर सवार ??!!आप का यह हाल किसने बनाया ?वह कौन खुशनसीब है जिसने वीर रस के कवि को श्रंगार में आकंठ डुबोया ? मैं भी तो जानूं |वह चौसंठ कलाओं में मुश्कराए , सोलहों श्रंगार की भंगिमा बनाते हुए बोले ...'सब फेस बुक का कमाल है , इन्टरनेट का जादू है |
'होरी' आपने ही कहा था ...क्या कम्पूटर में ताश की पत्ती खेलते रहते हो , इन्टरनेट में जाओ ,फेसबुक में आओ | दुनिया कहाँ से कहाँ चली गयी और आप ताश खेल रहे हैं !!!!! [क्रमशः]
मंगलवार, 26 जुलाई 2011
question and answer
OUR ONE RESPECTED READER SHRI ASHOK WARMA FROM USA HAS ASKED FOR A LIST OF COMMUNITY MEMBERS IN USA .
WE WILL PREPARE IT SOON . ALL READERS ABROAD ARE REQUESTED TO COOPERATE US IN PREPARING SUCH LIST . SEND DETAILS IN GIVEN FORMAT...........
[1] NAME
[2]NAME OF FATHER OR HUSBAND
[3] ADDRESSES PRESENT AND IN INDIA
[4] YOUR NATIVE VILLAGE , CITY ,DISTT AND STATE IN INDIA
[5] FAMILY MEMBERS QUOTING AGE AND STATUS OF MARRIAGE
[6] CONTACT NOS , EID ETC
[7] ANY OTHER INFORMATION
send these through our eid ......
horisardarpatel@gmail.com
WE WILL PREPARE IT SOON . ALL READERS ABROAD ARE REQUESTED TO COOPERATE US IN PREPARING SUCH LIST . SEND DETAILS IN GIVEN FORMAT...........
[1] NAME
[2]NAME OF FATHER OR HUSBAND
[3] ADDRESSES PRESENT AND IN INDIA
[4] YOUR NATIVE VILLAGE , CITY ,DISTT AND STATE IN INDIA
[5] FAMILY MEMBERS QUOTING AGE AND STATUS OF MARRIAGE
[6] CONTACT NOS , EID ETC
[7] ANY OTHER INFORMATION
send these through our eid ......
horisardarpatel@gmail.com
kripya dhyan den
भाईयो और बहनों !
******************************
आप जागरूक पाठक और समाज के हितचिन्तक हैं |आप अपने आसपास समाज की जरूरी घटनाओं के समाचार बना कर, दी हुयी ई मेल पर भेजें | अपनी तथा अपने परिवार की उपलब्धियों को भी लिख कर भेजें |विवाह योग्य लड़के , लड़कियों के विवरण भी भेजें , सभी प्रकाशित किये जायेंगे |
यदि आप लेखक , कवि या पत्रकार हैं तो विवरण भेजें ....एक पुस्तिका का प्रकाशन किया जायेगा |
सोमवार, 25 जुलाई 2011
FACEBOOK KE FACE [HORI KHADAA BAZAR MEN]
फेस बुक के फेस [ होरी खड़ा बज़ार में ]
*******************************************
'होरी' को बहुत दिनों बाद आज बाज़ार में टहलते हुए पत्रकार , कवी , लेखक , समीक्षक , संपादक , यु एस एम् पत्रिका फेम वाले आदरणीय उमासंकर मिश्र जी मिल गए |हमेशा सीना तान कर चलने वाले ,सर आसमान की और रखने वाले भाई मिश्र जी आज फेस नीचा किये हुए थे |मैनें पूछ लिया आदरणीय आज फेस नीचा क्यों ? सुनते ही वह बिफर पड़े , फिर बिखरे , बिखरे करुण रस में डूबे हुए , भुन भुनाते हुए बोले .....'होरी' जी मैं फेस बुक के चक्कर में पड़ गया | आज हाल यह है कि ३५ वर्षों की साहित्यिक साधना गर्त में मिल गयी | फेस बुक ने मेरा फेस ही बिगड़ दिया , क्या करूँ , नीचे कर के चल रहा हूँ |
मैंने कहा ...पहेलियाँ न बुझाईये , माजरा क्या है ? बताईये | वह ठंडी साँसें लेते हुए मुझसे रौद्र रस में बोले ......'होरी' , यार तुम्ही ने इस जाल में फंसा दिया |मै सीधा सादा , कलम , कागज , दवात के बल पर साहित्य सर्जन करता था , साहित्यकार बना था ,डाक तार विभाग अधिक से अधिक कोरियर की सेवाएँ ले लेता था |तुम्ही ने कहा था की इंटरनेट का युग है ....इमेल खोलो ... फेस बुक में जाओ | मै चला गया | मै भी फेस बुक वाला बन गया , चैटिंग करने लग गया , मेसेज भेजने लग गया |मेरा नाम इन्टरनेट में छा गया | मै घोड़े की तरह दौड़ ही रहा था कि किसी ने घोड़े को टंगड़ी मारी , घोड़े ने मुझे दुलत्ती मारी ,मैं चारो खाने चित्त |मिश्र जी फेस जमीं में गडाए ,गडाए बोले ...भाई मेरे विरोधिओं ने फेस बुक में मेरे बारे में न जाने क्या क्या कहा .... पाखंडी , कविता चोर , कहानी चोर , साहित्य चोर , dhan hadpu आदि आदि विशेषण तो दिए ही 'मां , 'बहन ' तक कर डाली |मैं जवाब देते देते परेशान | जितना जवाब देता उतनी ही मेरे खिलाफ मुहीम तेज | फेस बुक में मेरे खिलाफ लायिक कि बटन ऐसे दबाई कि मुझे ही नालायक बना दिया |
सब मेरे विरोधियों को लायिक कर रहे थे |मेरा फेस इतना गन्दा हो गया की जब दर्पण देखा तो अपने को पहचान नहीं पाया |एकाउंट डिलीट किया तब जान बची |मेरा साहित्य धंधा सब चौपट |अब वह चुपचाप फेस नीचा किये बाज़ार में सब्जी खरीदने लगे
RAJ कुमार सचान 'होरी'
RAJ कुमार सचान 'होरी'
रविवार, 24 जुलाई 2011
paathko bhayio aur bahno
समस्त बहनों , एवं भाईयो ,
आप सभी समाज के सबसे बड़े हितचिन्तक हैं | आप लगातार संपर्क banaye हुए हैं |इसके कार्य कलाप पढने वाले दुनिया के अनेक देशों में फैले हुए हैं .....मात्र १९ दिनों में इसके 750 पाठक होने का अर्थ ही है कि महा संघ कि कितनी लोकप्रियता है , वह भी भारत से बहार अमेरिका , जर्मनी , ब्रिटेन , मलयेशिया , सिंगापूर , श्रीलंका आदि देशों तक फैले हुए |
कूर्मि क्षत्रिय समाज में अनेकों संगठन बहुत वर्षों से कार्यरत हैं ...महा नगरों से लेकर कस्बों और गांवों तक सारे देश में फैले हुए |वे प्रथक , प्रथक कम कर रहे हैं , पर उनमें आपस में समन्वय की , तालमेल की भारी कमी है , साथ ही यह भी पाया गया है कि नाम तो हम क्षत्रपति शिवा जी और लौहपुरुष सरदार पटेल का लेते हैं पर हम में जुझारूपन की भी कमी है |गुजरात , छत्तीस गढ़ और अब बिहार इसके उदाहरण हैं , जहां जुझारूपन आया और आप सत्ता में आये | उत्तर प्रदेश में स्थिति सबसे ख़राब है जहाँ पर समाज लगातार सत्ता से दूर होता चला गया और अब अंतिम करो या मरो की स्थिति में समाज पहुँच चुका है |
छोटे , छोटे दलों में बँट कर सत्ता से दूर तो हुआ जा सकता है , कभी सत्ता प्राप्त नहीं की जा सकती है |डाक्टर आंबेडकर ठीक ही कहते थे की विकास के ताले की चाभी सत्ता है , विकास का ताला सत्ता की चाभी से खुलेगा| आईये आप अपना अमूल्य सुझाव हमें दीजिये , महा संघ के साथ संघर्ष में सामिल हों जिसके लिए आपका समाज जाना जाता है ... शिवाजी , सरदार पटेल की आत्माएं निश्चित प्रसन्न होंगी |
समाज के प्रतिनिधि और राजनेता दोनों ही समाज को ले कर चलें तभी कुछ होगा |अभी नेता तो समाज के कोटे का लाभ प्राप्त कर ऊँचे पदों में पहुँच जाता है पर वह समाज को उपेक्षित कर देता है परिणामस्वरूप समाज राष्ट्र की मुख्या धारा में नहीं आ पाता है |नयी पीढ़ी से विशेष आह्वाहन है की वे आगे आ कर समाज को नेतृत्व दें| समाज को आज पत्रकारों , कवियों , लेखकों की भी अति आवश्यकता है , इनसे समाज अति विकसित की श्रेणी में आता है|
आईये हमारे ई मेल पर अपने विचार , अनुभव , सुझाव भेजें|
Fwd: Apni baat
---------- Forwarded message ----------
From: h s patel <hspatel9936090807@gmail.com>
Date: Sat, Jul 23, 2011 at 2:55 PM
Subject: Apni baat
To: pateltimes.spot.@gmail.com
Cc: horisardarpatel@gmail.com
Siksha, Khel, Sahitya, Rajniti, Bussiness aur Kala se judi khabron ka
sangam hai PATEL TIMES, jis bhi samaj me patrakar aur
sahityakar nahi hota us samaj ka etihas swayam gart me chala jata hai,
'Chatrapati Shiva Ji' aur 'Lauh Purush Sardar Vallabh Bhai Patel' ke
sath etihas karo ne annay kiya, varna BHARAT ke Vismark kahe jane wale
Sardar Patel ka etihas SWARN AXRON me likha gaya hota,
Aap sab ki Lok Priya Patrika
PATEL TIMES
'KURMI KSHATRIYA MAHAA SANGH'
se judi huyee tamam taja tarin khabron ke sath hi sath Sardar Patel
aur Siva Ji ke tamam anchhuye pahluon par bhi prakash dalata rahega,
H S PATEL
From: h s patel <hspatel9936090807@gmail.com>
Date: Sat, Jul 23, 2011 at 2:55 PM
Subject: Apni baat
To: pateltimes.spot.@gmail.com
Cc: horisardarpatel@gmail.com
Siksha, Khel, Sahitya, Rajniti, Bussiness aur Kala se judi khabron ka
sangam hai PATEL TIMES, jis bhi samaj me patrakar aur
sahityakar nahi hota us samaj ka etihas swayam gart me chala jata hai,
'Chatrapati Shiva Ji' aur 'Lauh Purush Sardar Vallabh Bhai Patel' ke
sath etihas karo ne annay kiya, varna BHARAT ke Vismark kahe jane wale
Sardar Patel ka etihas SWARN AXRON me likha gaya hota,
Aap sab ki Lok Priya Patrika
PATEL TIMES
'KURMI KSHATRIYA MAHAA SANGH'
se judi huyee tamam taja tarin khabron ke sath hi sath Sardar Patel
aur Siva Ji ke tamam anchhuye pahluon par bhi prakash dalata rahega,
H S PATEL
शनिवार, 23 जुलाई 2011
JAN CHETNA BAITHAKEN
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महा संघ द्वारा चलये जा रहे जनचेतना अभियान में भरी सफलता मिल रही है | संघ के प्रयत्नों से अन्य सोये पड़े संगठनों में भी चेतना आ रही है | गत दिनों संघ की एक बैठक इलाहाबाद में हुयी , जिसके फलस्वरूप वहाँ भी कूर्मि क्षत्रिय महा सभा और पटेल सेवा संसथान में नए उत्साह का बीजारोपंड हुआ | उत्तर प्रदेश के अनेकों जनपदों से बैठकों की सूचना मिल रही है | कुशीनगर , देवरिया , कानपूर , गाज़ियाबाद , मौउ , आजमगढ़ और लखनऊ की सफल बैठकों की सूचना है | सभी स्थानों पर वक्ताओं ने समाज में जन चाटना पैदा करने पर विशेस बल दिया |
सरदार पटेल तथा डाक्टर आंबेडकर के रास्ते चलते हुए एकता , भाईचारा ,और संघर्ष पर वक्ताओं ने समाज का ध्यान खींचा |समाज में पत्रकार , कवि , लेखक बनने पर भी विशेष जोर दिया गया | इन छेत्रों में जाने से ही समाज उठेगा ऐसी मान्यता महा संघ की आरम्भ से ही है |अभिभावकों से अनुरोध किया गया की ब्रह्मण समाज की भांति अपने बच्चों को भी इन क्षेत्रों में भेजें |
बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पटेल सुरेश चन्द्र कटियार भी उपस्थित रहे|
शुक्रवार, 22 जुलाई 2011
SLOGAN OF PATEL TIMES
पटेल टाईम्स ने राष्ट्र को नारा दिया था ......
"सशक्त राष्ट्र के वास्ते , लौहपुरुष के रास्ते "
इसी रास्ते से आतंकवाद मिटेगा |
सम्पादक
question and answer
कुछ ने पूछा है पटेल टाईम्स के आजीवन सदस्यों को पत्रिका नहीं मिल रही | बीच में आर्थिक स्थितिवस पत्रिका में व्यवधान हुए थे |
इसका प्रकाशन भी फतेहपुर से डाक्टर सत्येन्द्र पटेल कर रहे थे | अब पुनः यह नोएडा से प्रकाशित होने जा रही है | आजीवन सदस्यों से अनुरोध है की सुचना दें यदि उन्हें न मिले |
लेख , कविता , कहानी या समाचार भेजें ...........
B47 SEC. 51 NOIDA , INDIA
TO BECOME MEDIA MAN
क्या आप पत्रकार बनना/बनाना चाहते हैं ?
*******************************************************
आज कल मीडिया की धूम है | चाहे प्रिंट या इलेक्ट्रानिक | आप या आपके परिवार में जिसकी रूचि हो अपनी प्रोफाईल भेजें | पटेल टाईम्स आपकी
सहायता करेगा | देर किस बात की | इमेल करें ...............
email id ....... horisardarpatel@gmail.com
EDITOR
गुरुवार, 21 जुलाई 2011
PATELS OF WORLD
Those who can write something or have ideas to share , pl start . PATEL TIMES is for you , your family ,your friends. Patels have made and are making HISTORY in so many fields , but neither you are writing
it nor giving publicity. Among you there are so many good writers but again they are far behind because they don't understand themselves. So why delay? write in PATEL TIMES . You can send news also relating to you , your work your society .
Your comments are invited .You can guide us . You can be authors of it , simply send eid.
thanking you
editor
it nor giving publicity. Among you there are so many good writers but again they are far behind because they don't understand themselves. So why delay? write in PATEL TIMES . You can send news also relating to you , your work your society .
Your comments are invited .You can guide us . You can be authors of it , simply send eid.
thanking you
editor
PATELS OF WORLD
Those who can write something or have ideas to share , pl start . PATEL TIMES is for you , your family ,your friends. Patels have made and are making HISTORY in so many fields , but neither you are writing
it nor giving publicity. Among you there are so many good writers but again they are far behind because they don't understand themselves. So why delay? write in PATEL TIMES . You can send news also relating to you , your work your society .
Your comments are invited .You can guide us . You can be authors of it , simply send eid.
thanking you
editor
it nor giving publicity. Among you there are so many good writers but again they are far behind because they don't understand themselves. So why delay? write in PATEL TIMES . You can send news also relating to you , your work your society .
Your comments are invited .You can guide us . You can be authors of it , simply send eid.
thanking you
editor
PATEL TIMES: WELCOME READERS
PATEL TIMES: WELCOME READERS: " WELCOME READERS ******************** Readers ..."
बुधवार, 20 जुलाई 2011
WELCOME READERS
WELCOME READERS
********************
Readers of PATEL TIMES are welcome to read,
write, study and follow their beloved monthly now in NET daily 24
hours everywhere in the world.
Please send news, views to publish worldwide.As and when required you may download it and store in your record.
Editor
********************
Readers of PATEL TIMES are welcome to read,
write, study and follow their beloved monthly now in NET daily 24
hours everywhere in the world.
Please send news, views to publish worldwide.As and when required you may download it and store in your record.
Editor
सदस्यता लें
संदेश (Atom)