अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल राजकुमार सचान 'होरी' ने गुर्ज़र समाज के चौधरियों को साथ ले 'रोटी बेटी समिति ' का गठन किया वे आज गाज़ियाबाद में हरियाणा पानीपत आदि इलाकों से गुर्ज़र के पी सिंह के नेत्रत्वा में आये गुर्ज़र समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे श्री सचान ने कहा की रोटी बेटी के सम्बन्ध से न केवल समाज के लोंगों में रिश्ते की प्रगारता आयेगी बल्कि सम्जोत्थान भी होगा ! इस अवसर पर समाजसेवी गुर्ज़र के पी सिंह सहित दयाराम वर्मा ,हरिपाल सिंह और गुर्ज़र व पटेल समाज के कई वरिस्ट लोग बैठक में उपस्थित रहे !
कुल पेज दृश्य
सोमवार, 26 सितंबर 2011
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुर्ज़र समाज को साथ ले किया " रोटी बेटी समित" का गठन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें