अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सचान ‘होरी’ ने समाज के सदस्यों ,प्रतिनिधियों एवं संघ के पदाधिकारियों के साथ प्रदेष के कई जिलों का तूफानी दौरा कर संघ को और अधिक गतिषील बनाये जाने का आवाहन करते हुये आगामी 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेष की राजधानी लखनऊ के जी.पी.ओ.पार्क स्थित पटेल प्रतिमा के समक्ष अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासंघ द्वारा आयोजित विषाल कार्यक्रम व सम्मान समारोह में भाग लेने की अपील की । श्री सचान ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रदेष के ऐसे पत्रकार,कवि,लेखक,साहित्यकार जिनका कि योगदान समाज की जनसमस्याओं व लौहपुरुश्सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्षो को पा्रथमिकता देता रहा है उन्हे सम्मानित किया जाना है । उन्होने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम की ब्यापक तैयारी हेतु आगामी 2 अक्टूबर को अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासंघ कार्यकर्ता सम्मेलन रामाधीन डिग्री कालेज बाबूगंज लखनऊ में आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेष के प्रमुख पदाधिकारियों व जिला प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।
प्रदेष में किये गये अपने तूफानी दौरे के बावत श्री सचान ने जानकारी देते हुये बताया कि पटेल सेवा संसथान फतेहपुर , ईसापुर ,मजरे डीह ,तहसील बिन्दकी में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो द्वारा आहुत बैठकेंा में हिस्सा लिया जिसमें विस्तार से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुयी तथा वहां पत्रकारों , कवियों , उत्साही सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया बैठक में श्री सुरेश चन्द्र कटियार एडवोकेट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , श्री हरिपाल सिंह संरक्षक , श्री सत्येन्द्र पटेल प्रदेश महा सचिव व जिले के अन्य कई पदाधिकारिओं ने भी बैठक में भाग लिया।
यही नही सत्ता और साहित्य में सहभागिता के इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के अभियान में राष्टीªय उपाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र कटियार एड्वोकेट ने पूना और दिल्ली का अपना एक सप्ताह का दौऱा पूरा किया तथा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रसिद्ध कवि , लेखक ,समाज सेवी पटेल श्री राज कुमार सचान ‘होरी’ ने १० सितम्बर ११ सितम्बर को प्रताप गढ़ का भी दौरा किया यहां उन्होने सामाजिक कार्यक्रम के साथ साथ प्रतापगढ़ में आयोजित एक अखिल भारतीय कवि सम्मलेन की अध्यक्षता करते हुये काव्यपाठ भी किया इसके बाद अगले दिन ३ बजे अपरान्ह फूलपुर , इलाहबाद में आयोजित ‘सशक्त राष्ट्र के वास्ते , लौह पुरुष के रास्ते ’ विषयक एक सेमिनार केा उन्होने सम्बोधित किया तथा यहां भी आयोजक श्री हरिश्चंद्र पटेल , न्याय के प्रहरी दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में काव्य पाठ और संचालन किया कानपुर एवं उन्नाव जनपद का दौरा करते हुये अब वे लखनऊ और बाराबंकी के कार्यक्रमों में लेगें इसके बाद २३ सितम्बर को इलाहबाद और २४ को देहरादून के कार्यक्रमों में वे भाग लेंगें बताते चलें कि देहरादून के भव्य कार्यक्रम में साह्त्यिक सेवाओं के लिए श्री राजकुमार सचान ‘होरी’ जी को सम्मानित भी किया जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें