अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल राजकुमार सचान 'होरी' ने गुर्ज़र समाज के चौधरियों को साथ ले 'रोटी बेटी समिति ' का गठन किया वे आज गाज़ियाबाद में हरियाणा पानीपत आदि इलाकों से गुर्ज़र के पी सिंह के नेत्रत्वा में आये गुर्ज़र समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे श्री सचान ने कहा की रोटी बेटी के सम्बन्ध से न केवल समाज के लोंगों में रिश्ते की प्रगारता आयेगी बल्कि सम्जोत्थान भी होगा ! इस अवसर पर समाजसेवी गुर्ज़र के पी सिंह सहित दयाराम वर्मा ,हरिपाल सिंह और गुर्ज़र व पटेल समाज के कई वरिस्ट लोग बैठक में उपस्थित रहे !
कुल पेज दृश्य
सोमवार, 26 सितंबर 2011
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुर्ज़र समाज को साथ ले किया " रोटी बेटी समित" का गठन
गुरुवार, 22 सितंबर 2011
maharajganj visit
मंगलवार, 20 सितंबर 2011
Re:
---------- Forwarded message ----------
From: sardar patel <horisardarpatel@gmail.com>
Date: 2011/9/20Subject: Fwd:
To: "kurmikshatriyamahaasangh.kkms" <kurmikshatriyamahaasangh.kkms@blogger.com>
बधाई---------- Forwarded message ----------
From: <919984708227@mms1.live.vodafone.in>
Date: 2011/9/20
Subject:
To: HORISARDARPATEL@gmail.com
आज वासुदेव विहार कालोनी झाँसी मेँ अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासंघ की बैठक आहूत की गयी ।जिसमेँ-
1- समाजसेवी, युवा अमरनाथ पटेल जी को संघ का जिलाध्यक्ष (झाँसी) बनाया गया ।
पता-वासुदेव विहार कालोनी नियर(सेन्ट्रल वियर हाउस) शिवपुरी रोड़ झाँसी
सम्पर्क सूत्र-09452250765
2-राजकुमार सिँह पटेल जी
(नन्दन पुरा चौराहा आवास विकाश) झाँसी को महासचिव बनाया गया ।
KKMS परिवार द्वारा आप सभी को हार्दिक बधायी ।
Fwd:
From: sardar patel <horisardarpatel@gmail.com>
Date: 2011/9/20
Subject: Fwd:
To: "kurmikshatriyamahaasangh.kkms" <kurmikshatriyamahaasangh.kkms@blogger.com>
बधाई
From: <919984708227@mms1.live.vodafone.in>
Date: 2011/9/20
Subject:
To: HORISARDARPATEL@gmail.com
आज वासुदेव विहार कालोनी झाँसी मेँ अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासंघ की बैठक आहूत की गयी ।जिसमेँ-
1- समाजसेवी, युवा अमरनाथ पटेल जी को संघ का जिलाध्यक्ष (झाँसी) बनाया गया ।
पता-वासुदेव विहार कालोनी नियर(सेन्ट्रल वियर हाउस) शिवपुरी रोड़ झाँसी
सम्पर्क सूत्र-09452250765
2-राजकुमार सिँह पटेल जी
(नन्दन पुरा चौराहा आवास विकाश) झाँसी को महासचिव बनाया गया ।
KKMS परिवार द्वारा आप सभी को हार्दिक बधायी ।
PATEL TIMES: unnao aur mau ka bhraman
unnao aur mau ka bhraman
रविवार, 18 सितंबर 2011
PATEL TIMES: rashtriya adhyaksha ka kanpur nagar aur dehat janp...
शनिवार, 17 सितंबर 2011
rashtriya adhyaksha ka kanpur nagar aur dehat janpadon ka bhraman
बुधवार, 14 सितंबर 2011
अ.भा.कु.महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कई जिलों में तूफानी दौरा
अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सचान ‘होरी’ ने समाज के सदस्यों ,प्रतिनिधियों एवं संघ के पदाधिकारियों के साथ प्रदेष के कई जिलों का तूफानी दौरा कर संघ को और अधिक गतिषील बनाये जाने का आवाहन करते हुये आगामी 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेष की राजधानी लखनऊ के जी.पी.ओ.पार्क स्थित पटेल प्रतिमा के समक्ष अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासंघ द्वारा आयोजित विषाल कार्यक्रम व सम्मान समारोह में भाग लेने की अपील की । श्री सचान ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रदेष के ऐसे पत्रकार,कवि,लेखक,साहित्यकार जिनका कि योगदान समाज की जनसमस्याओं व लौहपुरुश्सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्षो को पा्रथमिकता देता रहा है उन्हे सम्मानित किया जाना है । उन्होने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम की ब्यापक तैयारी हेतु आगामी 2 अक्टूबर को अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासंघ कार्यकर्ता सम्मेलन रामाधीन डिग्री कालेज बाबूगंज लखनऊ में आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेष के प्रमुख पदाधिकारियों व जिला प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।
प्रदेष में किये गये अपने तूफानी दौरे के बावत श्री सचान ने जानकारी देते हुये बताया कि पटेल सेवा संसथान फतेहपुर , ईसापुर ,मजरे डीह ,तहसील बिन्दकी में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो द्वारा आहुत बैठकेंा में हिस्सा लिया जिसमें विस्तार से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुयी तथा वहां पत्रकारों , कवियों , उत्साही सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया बैठक में श्री सुरेश चन्द्र कटियार एडवोकेट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , श्री हरिपाल सिंह संरक्षक , श्री सत्येन्द्र पटेल प्रदेश महा सचिव व जिले के अन्य कई पदाधिकारिओं ने भी बैठक में भाग लिया।
यही नही सत्ता और साहित्य में सहभागिता के इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के अभियान में राष्टीªय उपाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र कटियार एड्वोकेट ने पूना और दिल्ली का अपना एक सप्ताह का दौऱा पूरा किया तथा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रसिद्ध कवि , लेखक ,समाज सेवी पटेल श्री राज कुमार सचान ‘होरी’ ने १० सितम्बर ११ सितम्बर को प्रताप गढ़ का भी दौरा किया यहां उन्होने सामाजिक कार्यक्रम के साथ साथ प्रतापगढ़ में आयोजित एक अखिल भारतीय कवि सम्मलेन की अध्यक्षता करते हुये काव्यपाठ भी किया इसके बाद अगले दिन ३ बजे अपरान्ह फूलपुर , इलाहबाद में आयोजित ‘सशक्त राष्ट्र के वास्ते , लौह पुरुष के रास्ते ’ विषयक एक सेमिनार केा उन्होने सम्बोधित किया तथा यहां भी आयोजक श्री हरिश्चंद्र पटेल , न्याय के प्रहरी दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में काव्य पाठ और संचालन किया कानपुर एवं उन्नाव जनपद का दौरा करते हुये अब वे लखनऊ और बाराबंकी के कार्यक्रमों में लेगें इसके बाद २३ सितम्बर को इलाहबाद और २४ को देहरादून के कार्यक्रमों में वे भाग लेंगें बताते चलें कि देहरादून के भव्य कार्यक्रम में साह्त्यिक सेवाओं के लिए श्री राजकुमार सचान ‘होरी’ जी को सम्मानित भी किया जायेगा