कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 7 जून 2016

Fwd: न्यूज़



Sent from my iPad

Begin forwarded message:

From: Rizwan Chanchal <redfile.news@gmail.com>
Date: 7 June 2016 at 15:24:30 IST
To: "horirajku\"Rajkumar Sachan\"" <horirajkumar@gmail.com>
Subject: न्यूज़

आजादी के बाद लखनऊ की पहली एसएसपी महिला बनी सुश्री सैनी
लखनऊ । सुश्री मंजिल सैनी के रूप में देश की आजादी के बाद से उत्तर
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) के पद पर पहली
महिला अफसर की तैनाती तमाम अटकलों के बाद आखिरकार हो ही गयी । 'लेडी
सिंघम' के नाम से मशहूर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) संवर्ग की अफसर
सुश्री मंजिल सैनी  पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियों के रूप में जानी जाती
हैं।सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा में वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक के पद पर तैनात रही सुश्री मंजिल सैनी को अभी पिछले माह ही लखनऊ
की एसएसपी बनाया गया था।
पुलिस सूत्रों की यदि माने तो आजादी के बाद यह पहला मौका था जब आईपीएस
अथवा प्रांतीय पुलिस सेवा(पीपीएस) की किसी महिला अफसर को उत्तर प्रदेश की
राजधानी लखनऊ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया । बताते चलें की एक बार
सुश्री सैनी के तबादले का आदेश आनन फानन में निरस्त भी कर दिया गया था
जबकि लखनऊ के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय को हटाकर उनका
नाम नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत अफसरों की सूची में दाल दिया  गया
किन्तु आदेश को जारी हुए 24 घंटे नहीं बीते  थे कि प्रशासन ने अपने आदेश
में एक बार फिर संशोधन करते हुए सुश्री मंजिल सैनी को ही लखनऊ की एसएसपी
बनाने का आदेश जारी कर दिया और, इस तरह लखनऊ को पहली महिला एसएसपी सुश्री
सैनी बन गयी है।
बताते चलें की  ये इटावा जिले में एसएसपी के पद पर तैनात रही श्री सैनी  पहले
महोबा, जेपी नगर, फ़िरोज़ाबाद, बदायूं, जौनपुर, मुज़फ्फरनगर, इलाहबाद, मथुरा
की एसएसपी और एसपी भी रह चुकी हैं । 2005 बैच आईपीएस ऑफिसर मंजिल
सैनी का तेजतर्रार रवैया पहले से ही रहा  है। गोल्ड मेडलिस्ट रहीं मंजिल
सैनी इससे पहले भी  जहां-जहां रहीं, उनके तेवर ऐसे सख्त ही रहे।
उन्होंने 2008 में एक किडनी रैकेट का भंडाफोड़ भी किया
था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें