कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

Fwd: Bhadas blog



---------- Forwarded message ----------
From: Home <noreply+feedproxy@google.com>
Date: Friday 12 February 2016
Subject: Bhadas blog
To: horirajkumar@gmail.com


Bhadas blog


अंतरिक्ष विज्ञान की सबसे बड़ी उपलब्धि : गुरुत्वीय तरंगों की खोज कर ली गई

Posted: 11 Feb 2016 10:26 PM PST

सच साबित हुई आइंस्टीन की भविष्यवाणी

वाशिंगटन: अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उस समय खुशी की लहर पैदा हो गई, जब वैज्ञानिकों ने यह घोषणा की कि उन्होंने अंतत: उन गुरूत्वीय तरंगों की खोज कर ली है, जिसकी भविष्यवाणी आइंस्टीन ने एक सदी पहले ही कर दी थी। वैज्ञानिकों ने इसे एक महान उपलब्धि करार देते हुए इसकी तुलना उस क्षण से की है, जब ग्रहों को देखने के लिए गैलीलियो ने दूरदर्शी यंत्र का आविष्कार किया था। ब्रह्मांड में जोरदार टक्करों के कारण पैदा होने वाली इन तरंगों की खोज खगोलविदों को इसलिए उत्साहित कर रही है क्योंकि इससे ब्रह्मांड का अवलोकन उसकी क्रमबद्धता में करने का एक नया रास्ता खुल गया है। उनके लिए यह एक मूक फिल्म से बोलती फिल्मों में प्रवेश करने जैसा है क्योंकि ये तरंगें ब्रह्मांड की आवाज हैं।

कोका कोला ने भारत में डिमांड घटने से जयपुर समेत तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स बंद किए

Posted: 11 Feb 2016 10:25 PM PST

हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेस ने लॉन्ग टर्म व्यवहारिकता के अभाव का हवाला देते हुए भारत में अपनी तीन यूनिट्स पर मैन्युफैक्चरिंग स्थगित कर दी है। कोका कोला के इस कदम से करीब 300 कर्मचारी प्रभावित होंगे। कंपनी ने जयपुर (राजस्थान) के पास कालाडेरा, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) और ब्रिनिहाट (मेघालय) में मैन्युफैक्चरिंग स्थगित कर दिया है। सूत्रों ने बताया, 'प्लांट बंद करने का फैसला कारोबारी निर्णय है, जो लॉन्ग टर्म व्यवहारिकता और प्लांट विशेष में बनने वाले प्रॉडक्ट्स की बाजार में मांग को ध्यान में रखकर लिया गया है।

You are subscribed to email updates from Home.
To stop receiving these emails, you may unsubscribe now.
Email delivery powered by Google
Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें