राम तेरे नाम
०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
(१)
राम एक आराध्य थाम गतिमय होना ।
रोम रोम में राम बीज प्रतिपल बोना ।।
जीवन स्वर्णिम होगा रे मन धीरज रख ,
राम नाम जप ,मनवा ;प्रातः शाम ।।
००००००००००००००००००००००००००००००
(२)
आश और विश्वास स्वयं में राम सिखाता ।
अन्धकार में पथ प्रकाश का राम दिखाता ।।
चलता रह बस ,चलता रह रे मन अविचल,
निष्काम भाव मन करता रह तू काम ।। राम नाम जप----
००००००००००००००००००००००००००००००००
(३)
कितने आये गये नाम ले तेरा बस ।
अपना भी तो कुछ पल का है डेरा बस ।।
बस तुम जाना नाम अमर कर इस उस जग,
निश्चिंत भाव से जाना फिर उस धाम ।। राम नाम जप ----
००००००००००००००००००००००००००००००००००
(४)
आना जाना नाट्य मन्च के दृश्य मनोहर ।
अपने अपने पाठ पूर्ण कर जाते उस घर ।।
बिना मोह भ्रम रे मन ,जीवन यापन कर ,
"होरी" जाना कह कह कह हे राम !! राम नाम जप ---
००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
राज कुमार सचान "होरी"
कवि, साहित्यकार ,वक्ता
राष्ट्रीय संयोजक ----India changes( बदलता भारत )
email - rajkumarsachanhori@gmail.com , horiindiachanges@gmail.com , www.indiachanges.com ,http// horibadaltabharat.blogspot.com http//pateltimes.blogspot.com
राम नवमी के अवसर पर प्रकाशन हेतु प्रेषित ।
राज कुमार सचान "होरी"
Sent from my iPad
कुल पेज दृश्य
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014
रविवार, 16 फ़रवरी 2014
DOHE MODI KE
दोहे मोदी के
----------------------------------------
1--मोदी जैसा चाहिये , कुशल प्रशासक आज ।
जो पटेल सा बन करे , राष्ट्र जनों का काज ।।
2--लौह शक्ति सा हो अटल ,हो पटेल का दूत ।
मोदी भारत भूमि का , सच्चा , सुदृढ़ सपूत ।।
3--आज राष्ट्र को चाहिये , एक कुशल सरदार ।
जो सरदार पटेल का , निभा सके किरदार ।।
4--मोदी और पटेल की , बी जे पी की राह ।
कुशल प्रशासक चाहिये, आज देश की चाह ।।
5--सशक्त राष्ट्र के वास्ते , लौह पुरुष की राह ।
मोदी जी अब सज रहे , अजी वाह भइ वाह ।।
राज कुमार सचान "होरी"
9958788699 , 07599155999
शनिवार, 15 फ़रवरी 2014
लौह मूर्ति (iron Statue)
विश्व में राष्ट्र निर्माण में लौह पुरुष सरदार पटेल का कोई शानी नहीं है। उनकी स्मृति में मोदी जी द्वारा विश्व कि सबसे बड़ी लोहे की मूर्ति बनवाई जा रही है जिसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्र आभारी है।
पटेल टाइम्स में १९९९ में राज कुमार सचान "होरी " ने एक स्लोगन दिया था ----"सशक्त राष्ट्र के वास्ते , लौह पुरुष के रास्ते " . आज समय आ गया है इस उक्ति के सत्य सिद्ध होने का। जो सरदार पटेल के रास्ते चलेगा वही देश को शक्तिशाली बनाएगा।कांग्रेस ने कभी भी सरदार पटेल का रास्ता अपनाना तो दूर उनकी याद तक नहीं की।
बिउरो चीफ ,लखनऊ
पटेल टाइम्स में १९९९ में राज कुमार सचान "होरी " ने एक स्लोगन दिया था ----"सशक्त राष्ट्र के वास्ते , लौह पुरुष के रास्ते " . आज समय आ गया है इस उक्ति के सत्य सिद्ध होने का। जो सरदार पटेल के रास्ते चलेगा वही देश को शक्तिशाली बनाएगा।कांग्रेस ने कभी भी सरदार पटेल का रास्ता अपनाना तो दूर उनकी याद तक नहीं की।
बिउरो चीफ ,लखनऊ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)